टॉस – इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच मे न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंडिया को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
प्लेयर ऑफ द मैच – एजाज पटेल

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच मे प्लेयर ऑफ द मैच बने न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल। जो की इन्होंने दो पारियों में 11 विकेट लिए हैं जिस कारण इन्हे प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
प्लेयर ऑफ द सीरीज – विल यंग

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच मे न्यूजीलैंड का पहली पारी का हाईलाइट।
न्यूजीलैंड 235-10 (65.4)
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच मे जब न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंडिया टीम को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
इंडिया टीम जब गेंदबाजी करने उतरी तो चौथे ओवर मे ही पहला विकेट ले लिया। 15 रन पर पहला विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड टीम ने दूसरा और तीसरा विकेट भी जल्दी ही खो दिए।
लेकिन विल यंग (138 बॉल मे 71 रन) और डारिल मिचेल (129 बॉल मे 82 रन ) इन दोनो के पारी के वजह से न्यूजीलैंड टीम जैसे तैसे 235 रन तक पहुंची और ऑल आउट हो गई।
न्यूजीलैंड के तरफ से पहली पारी मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी डारिल मिचेल थे जो की उन्होंने 129 बॉल मे 82 रन बनाए जिसमे इन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए। और विल यंग ने भी 138 बॉल मे 71 रन बनाए जिसमे इन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
इंडिया के तरफ से पहली पारी मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रविन्द्र जडेजा थे जो की इन्होंने 22 ओवर मे 65 रन देकर 5 विकेट लिए। और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 18.4 ओवर मे 81 रन देकर 4 विकेट लिए।
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मे इंडिया का पहली पारी का हाईलाइट।
इंडिया। 263-10 (59.4)
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच मे इंडिया अपनी पहली पारी मे जब बल्लेबाजी करने उतरी तो इंडिया ने भी अपना पहला विकेट बहुत जल्दी 25 रन पर खो दिया जिस कारण इंडिया टीम दबाव मे आ गई। इसी दबाव के कारण इंडिया 84 रन पर 4 विकेट खो दी।
4 विकेट जल्दी खोने के बाद पांचवे विकेट के लिए पंत और सुभमन गिल के बीच 96 रन की साझेदारी हुई जिससे इंडिया ने थोड़ा लय पकड़ लिया लेकिन पंत के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरती चली गई। इंडिया के सारे बल्लेबाज एजाज पटेल के गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई।
पहली पारी मे शुभमन गिल (90 रन) और पंत (60 रन) इन दोनो के पारी के वजह से इंडिया ने 10 विकेट खोकर 263 रन बनाई और 28 रन की पड़त बना ली।
इंडिया के तरफ से पहली पारी मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सुभमन गिल थे जो की इन्होंने 146 बॉल मे 90 रन बनाए जिसमे इन्होंने 7 चौके और 1 छक्के लगाए। तथा पंत ने भी 59 बॉल मे 60 रन बनाए जिसमे इन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।
इंडिया के पहली पारी मे न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एजाज पटेल थे जो की इन्होंने 21.4 ओवर मे 103 रन देकर 5 विकेट लिए।
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच मे न्यूजीलैंड का दूसरी पारी का हाईलाइट।
न्यूजीलैंड 174-10 (45.5)
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच मे न्यूजीलैंड इंडिया को 263 रन पर रोकने के बाद जब अपनी दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले ओवर मे ही मात्र 2 रन पर अपना पहला विकेट खो दिया।
दूसरी पारी मे न्यूजीलैंड टीम लगातार विकेट खोती चली गई। रविन्द्र जडेजा और अश्विन के गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के सारे बल्लेबाज ढेर हो गए।
न्यूजीलैंड के तरफ से मात्र एक बल्लेबाज ने दूसरी पारी मे अर्ध शतक लगाए जो की से खिलाड़ी विल यंग थे इन्ही के 51 रन की पारी के वजह से न्यूजीलैंड 10 विकेट खोकर 174 रन बनाई और इंडिया टीम को 146 रन का लक्ष्य दिया।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी मे न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विल यंग थे जो की इन्होंने 100 बॉल मे 51 रन बनाए जिसमे इन्होंने जिसमे इन्होंने 2 चौके और 1 छक्के लगाए।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी मे इंडिया के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविन्द्र जडेजा थे जो की इन्होंने 13.5 ओवर मे 55 रन देकर 5 विकेट लिए। तथा अश्विन ने भी 17 ओवर मे 63 रन देकर 3 विकेट लिए।
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड मैच मे इंडिया का दूसरी पारी का हाईलाइट।
इंडिया टीम को यह मैच जीतने के लिए मात्र 147 रन चाहिए था तो इंडिया के अभी बल्लेबाज एजाज पटेल के गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई और लगातार एक बाद एक बल्लेबाज आउट होते चले गए।
इंडिया का पहला विकेट 13 रन पर गिरा उसके बाद लगातार विकेट गिरते चला गए जिस कारण इंडिया टीम 121 रन पर ऑल आउट हो गई और यह मैच न्यूजीलैंड 25 रन से जीत गई तथा 3-0 से यह सीरीज भी अपने नाम कर लिया।
इंडिया की दूसरी पारी मे इंडिया के तरफ से मात्र एक बल्लेबाज ने अर्ध शतक लगाए है जो की वह खिलाड़ी ऋषभ पंत थे जो की इन्होंने 57 बॉल मे 64 रन बनाए जिसमे इन्होंने 9 चौके और 1 छक्के लगाए।
इंडिया की दूसरी पारी मे न्यूजीलैंड के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एजाज पटेल ही थे जो की इन्होंने 14.1 ओवर मे 57 रन देकर 6 विकेट लिए।